नारायण सिंह सर्किल बस स्टेण्ड किया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए।

बैठक में महानिरीक्षक पुलिस (जेडीए), सचिव जेडीए, एडीशनल कमिशनर (ट्रेफिक), डीसीपी ट्रेफिक, आयुक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता - सदस्य सचिव टीसीबी, मुख्य सतर्कता अधिकारी नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, राजस्थान आवासन मण्डल, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, स्मार्टसिटी, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जेएमआरसी, नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज, रीको के अधिकारीगण एवं मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में नारायण सिंह सर्किल बस स्टैण्ड को रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर के पास उपलब्ध भूमि पर स्थानांतरित कर आगरा को जाने वाली बसों का आवागमन एवं बजरी मण्डी, दिल्ली रोड पर मण्डी के सामने रिक्त भूमि से दिल्ली को जाने वाली बसों का आवागमन 1 अप्रेल से प्रारम्भ किया जाएगा।

बढ़ाए जाएंगे सार्वजनिक परिवहन के साधन

जयपुर शहर में पिछले वर्षों में कई नई कॉलोनी का विकास हुआ है तथा जनसंख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है एवं नगरीय सीमा में सार्वजनिक परिवहन वाहनों की कमी होने के कारण जयपुर नगरीय निजी बस सेवा में मिनी बसों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाना आवश्यक हो गया है। बैठक में कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम द्वारा 16 मार्गो पर वर्तमान निर्धारित स्कोप वाहन संख्या में वृद्धि किए जाने का अनुमोदन किया गया। नगरीय टेंपो (8 से 10 सीटर) के 8 मार्गो के चौपहिया वाहनों के स्कोप में वृद्धिकरण को निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही नगरीय टेंपो मार्गों के वाहन, तिपहिया के स्कोप के स्थान पर चौपहिया वाहनों के स्कोप में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ई रिक्शा के स्टैंड के लिए स्थान निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विभिन्न स्थानों पर यातायात संकेतक एवं नो पार्किंग बोर्ड कमेटी गठित की गई है। कमेटी के गठन के उपरांत प्रमुख लगवाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यातायात के सुगम संचालन के लिए नो एंट्री के बोर्ड, स्पीड लिमिट के बोर्ड, यू टर्न निषेध संकट के बोर्ड, दुर्घटना संभावित क्षेत्र बोर्ड भारी वाहन प्रवेश निषेध बोर्ड, ट्रैफिक लाइट, ब्लिंकर लाइट एवं रंबल स्ट्रिप इत्यादि कार्य कमेटी गठित कर करवाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही क्रेन हाउस यार्ड के लिए जविप्रा स्वामित्व की भूमि के उपयोग के लिएस्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में शहर में हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने पर भी चर्चा हुई जिन्हें अभियान बनाकर हटवाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जयपुर शहर में सर्किलों को छोटा करने किए जाने के संबंध में कमेटी गठित कर प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार सर्किलों को छोटा करने के कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डिवाइडर पर स्थाई रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। कुछ स्थानों पर रोड मीडियन कट बंद करने पूर्व में लगे हुए स्थाई सीमेंट बैरिकेट्स के स्थान पर स्थाई मीडियन बनाने के निर्देश दिए। ट्रैफिक लाइट के सामने अवरोधको को हटाए जाने के लिए नगर निगम को निर्देश प्रदान किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर