सेवा भारती पूर्वांचल का किशोरी विकास प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

सेवा भारती पूर्वांचल का किशोरी विकास प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

गुवाहाटी, 18 अगस्त (हि.स.)। सेवा भारती पूर्वांचल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आवासीय किशोरी विकास प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया। उत्तर गुवाहाटी के योग निलयम में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता वंदना बरुवा ठेंगाल ने की। समापन कार्यक्रम का उद्घाटन प्रेरना आईएएस ऑफिसर्स, वाइव्स एसोसिएशन, गुवाहाटी की अध्यक्ष निर्मला देवी दुप्पला, सेवा भारती पूर्वांचल के अध्यक्ष रमेन शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ असम क्षेत्र सह सेवा प्रमुख सुरेंद्र तालखेडकर, सेवा भारती पूर्वांचल के सह संगठन मंत्री कृष्णकांत गोगोई अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सेवा भारती पूर्वांचल के सुरेंद्र तालखेडकर ने रविवार को बताया कि इस कार्यक्रम में निर्मला देवी दुप्पला मुख्य अतिथि के रूप में और रमेन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्मृति कोंवर ने कार्यक्रम के उद्देश्य की व्याख्या की तथा वर्ग का प्रतिवेदन पाठ सेवा भारती पूर्वांचल प्रांत की महिला प्रमुख अनिता देउरी ने किया।

इस किशोरी प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षक के रूप में पूरे समय उपस्थित रहकर प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रूप से स्मृति कोंवर, बबीता वैश्य, खुनसाई ब्रह्म, अरुणा दास, एंड्रिला बसुमतारी, अर्चना हैंडिक, बितुपन हैंडिक, उत्पल रॉय, पराग शर्मा और अरूप ज्योति दास शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त करने वालों में असम राज्य बाल संरक्षण अधिकार सुरक्षा आयोग की सदस्य रिलंजना तालुकदार महंत, गुवाहाटी के प्रतिक्षा अस्पताल की मनोविज्ञान (विभाद) की डॉ. वंदना भुइयां, गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) की डॉ. सुभा शर्मा, डॉ. सुप्रिया सोनोवाल, आयुर्वेदिक चिकित्सक दिप्तीरेशा शर्मा के साथ ही साइबर क्राइम के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराध पर चर्चा की।

इस प्रशिक्षण वर्ग में असम के 6 जिलों से कुल 31 महिलाओं ने भाग लिया। वर्ग में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। सेवा भारती पूर्वांचल पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में किशोरियों के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है। आगे के नवाचार सेवा कार्य के लिए यह तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / सुनील सक्सेना

   

सम्बंधित खबर