पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साक्ष्य संकलन का दिया गया प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Jun 01, 2025
हरिद्वार, 1 जून (हि.स.)। पुलिस की विवेचना प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस कार्यालय हरिद्वार में रविवार काे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साक्ष्य संकलन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी थानों और कोतवाली के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
प्रशिक्षण में क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट अक्षय कुमार ने अपनी टीम के सदस्यों अनिल चौहान व विनय भट्ट के साथ “क्राइम किट बॉक्स” के माध्यम से घटनास्थल से फिंगरप्रिंट उठाने तथा अन्य साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन की अलग-अलग तकनीकी के बारे में उपकरण सहित जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान स्टाफ़ द्वारा क्राइम सीन की सुरक्षा, फिंगरप्रिंट संग्रहण, सैंपल सीलिंग, दस्तावेजीकरण और फॉरेंसिक प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साक्ष्य संकलन में प्रशिक्षित करने के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



