
कैथल, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव चौशाला में खेत के ट्रांसफार्मर से तोडफ़ोड़ करने के मामले में कलायत पुलिस ने आरोपी चौशाला निवासी मनोज को गिरफ्तार किया है। एसडीओ बिजली विभाग कलायत की शिकायत अनुसार 26 नवंबर को आरोपी मनोज द्वारा एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चौशाला निवासी मंजीत के खेल में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर से तोडफ़ोड़ की, ताकि उसकी बिजली सप्लाई बंद हो सके। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। आरोपी द्वारा अपनी निजी रंजिश के कारण घटना को अंजाम देना कबूल किया, जो ट्रांसफार्मर से तोडफ़ोड़ करने पर उसकी लाइट बाधित हो सके तथा उसकी फसल में पानी ना आने के कारण नुकसान हो सके। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा