
कैथल, 17 अप्रैल (हि.स.)। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को प्रमाण पत्र/ पहचान पत्र जारी करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, कैथल द्वारा बताया गया कि ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र जारी करने हेतु भारत सरकार द्वारा पोर्टल शुरू किया हुआ है, लेकिन संबंधित प्रार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पता/आधार कार्ड में पता एवं शपथ पत्र में पता भिन्न-भिन्न होते है तथा विभिन्न प्रार्थियों के मोबाइल नंबर किसी एक ही व्यक्ति का होता है। संस्था द्वारा अनुरोध किया गया है कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को विभिन्न कौशल कार्य जैसे कि ब्यूटिशियन, सिलाई करना, कंप्यूटर शिक्षा आदि का प्रशिक्षण दिलवाया जाए। इसके साथ-साथ उन द्वारा आधार कार्ड/पैन कार्ड / बैंक खाते से संबंधित कार्य एक ही छत के नीचे करवाए जाए। इसमें विभिन्न अरनव, सुमित कुमार, संदीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा