नई टिहरी, 12 जुलाई (हि.स.)। तहसील घनसाली के पिलखी नैल के पास शनिवार दोपहर एक हादसे में पेड़ गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, जीआईसी घुमेटीधार से छुट्टी के बाद घर लौट रहे 10वीं कक्षा के छात्र आरभ बिष्ट (16), पुत्र दरमियान सिंह और 9वीं कक्षा की छात्रा मानसी (14), पुत्री ईश्वर सिंह की माैके पर माैत हाे गई। दोनों छात्र और छात्रा ग्राम नेल, पिलखी के निवासी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



