नैनीताल, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के बाल विकास विभाग की पहल पर बुधवार को ज्योलीकोट स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज्योलीकोट सहित आसपास के आंगनवाड़ी केंद्रों की टीमों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बताया गया कि बाल विवाह न केवल सामाजिक एवं कानूनी तौर पर अपराध है, बल्कि यह स्वस्थ समाज के निर्माण में भी बाधक है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने लोगों से आग्रह किया कि विवाह केवल निर्धारित आयु के बाद ही विवाह करें और समाज को इस कुप्रथा से मुक्त करने में सहयोग दें। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नवल कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता जोशी सहित रेखा जीना, तनुजा भट्ट, दीपा बोरा, पूनम जोशी, जूही सिंह, तारा ओली, सोनी नेगी, तनुजा जोशी और शीला नेगी भी मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



