बांग्लादेश हिंसा से हिंदुओं में आक्रोश, 4 दिसंबर को गांधी पार्क में विशाल प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
फिरोजाबाद, 1 दिसंबर (हि.स.) अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के बैनर तले दर्जनों संगठनों ने रविवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो अत्याचार का एकस्वर में विरोध किया। साथ ही 4 दिसंबर को विशाल विरोध प्रदर्शन की लेकर एक रणनीति तैयार की है।
समाजसेवी श्याम किशोर ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर दुनिया के जघन्यतम अत्याचार को लेकर हिंदुओं आक्रोश है। उनके प्रति हम सभी के हृदय में संवेदना है। हमें विचार करना है कि कैसे यह अत्याचार रोके जाएं। योजनाबद्ध तरीके से विरोध हो। विषय का प्रबंधक करने के लिए योजना कैसी रहे, इसकी तैयारी हमे करनी है। हिंदू शब्द को लेकर दुनिया में बहुत प्रकार की असमंजसता पैदा की गई है। उन्होंने बताया कि वीर सावरकर ने कहा दुनिया में किसी जाति, भाषा, पंथ होगा। जो भारत को अपनी मात्र भूमि, पुण्य भूमि और पितृ भूमि मानते हैं। वो हिन्दू हैं। उन्होंने रसखान, मालिक मोहम्मद , ताज बेगम की समाधि आदि के उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा अब्दुल कलाम के एक हाथ में कुरान और दूसरे में गीता रहती थी। श्री कलाम सच्चे देशभक्त थे, उनकी विचारधारा विधर्मियों से बिल्कुल भिन्न रही है।
इस अवसर पर सेवा भारती, भारत विकास परिषद, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती, भारतीय जनता पार्टी, सक्षम, क्रीड़ा भारती, स्वदेशी जागरण मंच, शैक्षिक मंच, विद्या भारती, श्री नारायण विकलांग समिति सहित अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 4 दिसंबर को गांधी पार्क में हो रहे विशाल प्रदर्शन और महासभा की योजना तैयार की। सभी संगठनों के प्रमुखों ने एकस्वर होकर प्रत्येक हिन्दू को विरोध प्रदर्शन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आवाहन किया। इस अवसर पर मंचासीन समाजसेवी योगेंद्र, ब्रजेश अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार समिति के प्रदेश सचिव, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़