उत्तराखंड ने 7592 सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कर हासिल किया कीर्तिमान
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जा रहे सोलर रूफटॉप संयंत्र
- अब तक लगभग 48 करोड़ रुपये सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्ता
देहरादून, 07 नवंबर (हि.स.)। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में उपभोक्ताओं के घरों पर रूफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना के लिए यूपीसीएल एक नोडल इकाई के रूप में कार्यरत है। यूपीसीएल ने प्रदेश भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 30 मेगावाट क्षमता के कुल 7592 सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कर कीर्तिमान हासिल किया है। सोलर रूफटॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्ता अब तक लगभग 48 करोड़ रुपये सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं। रूफटॉप संयंत्र लगाने के लिए प्रदेश में 300 से अधिक वेंडर्स पंजीकृत हैं। इसके अलावा यूपीसीएल ने अब तक प्राप्त 1491 शिकायतों का ससमय निस्तारण किया है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि देश भर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए एसओपी जारी करने वाले कुछ चिन्हित डिस्कॉम में यूपीसीएल भी शामिल है। यूपीसीएल सोलर आवेदनों पर आटो टीएफआर एवं लोड बढ़ाने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है जिससे न्यूनतम समय में सोलर संयंत्र की स्थापना की जा रही है। चूंकि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जांच भी यूपीसीएल करती है और त्वरित मीटर की स्थापना के लिए मीटरों की टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंध निदेशक सभी अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।
यूपीसीएल ने प्रदेश भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 40 हजार से अधिक सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा है। योजना के अंतर्गत घरेलु श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए एक किलोवाट की क्षमता वाले संयत्र के लिए 50 हजार (केंद्रांश 33 हजार व राज्यांश 17 हजार रुपये), दो किलोवाट की क्षमता वाले संयत्र के लिए एक लाख रुपये (केंद्रांश 66 हजार व राज्यांश 34 हजार) तथा तीन किलोवाट की क्षमता वाले संयंत्र के लिए एक लाख 36 हजार 800 (केंद्रांश 85 हजार 800 व राज्यांश 51 हजार) तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण