शिमला, ०1 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के थाना बालूगंज क्षेत्र में पिकअप वाहन का टायर चुराने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला टूटू निवासी राजेश कुमार पुत्र अमर लाल (उम्र 58 वर्ष) की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर की रात करन (22) निवासी गांव मज्याठ और उसका मित्र अरुण उनकी पिकअप (नंबर HP03E 2802) का टायर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 305(C), 62, 61(2) के तहत केस पंजीकृत कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगामी जांच जारी है।
पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



