उपभोक्तागण ध्यान दें! दिसंबर में मात्र 13 दिन खुलेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम वरना होंगे परेशान
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
- बैंकों के दिसंबर 2024 में 17 दिन बंद रहने का शेड्यूल, जानिए कैसे करें अपनी तैयारीमीरजापुर, 1 दिसम्बर (हि.स.)। दिसंबर 2024 में बैंकिंग सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। इस महीने एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक, बैंकों के कुल 17 दिन बंद रहने की संभावना है। ये बंदी बैंक छुट्टियों और साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर है।हालांकि पूरे महीने बैंक पूरी तरह से बंद नहीं रहेंगे, निर्धारित दिनों पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। लेकिन 17 दिनों की यह बंदी कारोबारियों और आम नागरिकों के लिए योजनाबद्ध तैयारियां करने की जरूरत को बढ़ा देती हैं।
बैंक बंदी का कारण और शेड्यूलबैंकों की ये बंदी अलग-अलग कारणों, जैसे राष्ट्रीय और राज्य स्तर की छुट्टियां, त्योहारों और सप्ताहांत (शनिवार और रविवार) की वजह से है।दिसंबर में बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू कियांग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या, लोसोंग एवं नामसूंग के अवसरों पर बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक महीने दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश मनाएंगे।
इस पूरे महीने में बैंक अवकाश का संभावित शेड्यूलराष्ट्रीय अवकाश और त्योहार कुछ दिनों में प्रमुख त्योहार या राष्ट्रीय अवकाश होंगे, जिन पर बैंक बंद रहेंगे।
सप्ताहांत की छुट्टियांहर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं।
बैंक बंदी के संभावित प्रभावछोटे और मंझोले कारोबारियों को अपने लेन-देन और नकदी प्रवाह को व्यवस्थित करने में दिक्कत हो सकती है।
इकोनॉमिक असरभारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पाँचवें स्थान पर है, लेकिन इतनी लंबी बैंक बंदी के कारण आर्थिक गति पर हल्का असर पड़ सकता है।
ग्राहकों की असुविधाजिन लोगों की जरूरतें नकदी या बैंकिंग सेवाओं पर निर्भर हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कैसे करें तैयारीऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें।अधिकांश बैंकों की डिजिटल सेवाएं (जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) चालू रहेंगी।
लेन-देन पहले से तय करेंजरूरी भुगतान, चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग काम समय से पहले निपटा लें।
कैश रिजर्व रखेंलंबी छुट्टियों के दौरान नकदी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहले से व्यवस्था करें।
लोकल अवकाश की जानकारी लेंहर राज्य में छुट्टियों का अलग-अलग शेड्यूल हो सकता है। अपने स्थानीय बैंक की छुट्टियों की जानकारी जरूर लें।
सावधानी और जानकारी ही समाधानयह जानकारी खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी है, जिनकी दैनिक या व्यावसायिक गतिविधियां बैंकिंग सेवाओं पर निर्भर करती हैं। अपनी तैयारी सही तरीके से करके आप इस महीने बैंक बंदी के प्रभाव को कम कर सकते हैं। अपने सभी बैंकिंग कार्यों को पहले से निपटाने की योजना बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा