राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के समापन पर फार्मेसी छात्रो को किया गया पुरस्कृत

पूर्वी चंपारण,01 दिसंबर (हि.स.)।राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का समापन रविवार को मोतिहारी स्थित सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नदन पासवान एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता एवं उपमेयर लालबाबू प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया। जी मौके पर मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्देशानुसार लोगो को जागरूक बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कॉलेज के सचिव यमुना सीकरीया एवं कॉलेज के सभी पदाधिकारीयो एवं छात्रों की प्रशंसा की।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा औषधि के उपयोग और वितरण व्यवस्था के विषय में नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।साथ ही इस मौके पर स्वच्छता अभियान में सम्मिलित बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। वही यमुना सीकरीया ने अतिथि जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जन जागरूकता के लिए फार्मेसी एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की , ताकि बिहार के छात्रों को शिक्षा के लिए बाहर ना जाना पड़े।कार्यक्रम का संचालन प्रचार्या प्रीति दूबे ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर