हिसार : गुजवि बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने पालमपुर में अनुसंधान की ली जानकारी
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 46 विद्यार्थियों ने चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. रविंद्र व डॉ. मंजू यादव विद्यार्थियों के साथ रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने पालमपुर में प्रमुख अनुसंधान संस्थानों व उद्योगों का भ्रमण किया, जिसमें सीएसआईआर- इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयान बायो रिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी), वाह टी एस्टेट और साई फूड्स शामिल रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई लगातार इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी प्रेरणा से ही यह भ्रमण आयोजित किया गया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बुधवार को विभाग को इस भ्रमण के लिए बधाई दी है। यह भ्रमण विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका प्रबंधन एमएससी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों प्रियंका, प्रवीन, अंकित, विशाल, आदित्य, अमनजीत व प्रफुल्ल की ओर से किया गया।
सीएसआईआर-आईएचबीटी में संस्थान के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव, डॉ. गिरीश नड्डा तथा डॉ. सतबीर यादव ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया। औद्योगिक भ्रमण के प्रभारी डॉ. अशोक पथेरा ने औद्योगिक दौरे का प्रबंधन किया। आईएचबीटी जैव संसाधनों में अपने उन्नत अनुसंधान के लिए जाना जाता है, जो औषधीय पौधों, आवश्यक तेलों और न्यूट्रास्युटिकल्स पर केंद्रित है। विद्यार्थियों ने ज्यादा ऊंचाई वाले पौधों के अनुसंधान, टिकाऊ जैव प्रौद्योगिकी और हर्बल चाय और सौंदर्य प्रसाधन जैसे जैव-आधारित उत्पादों के विकास में शामिल प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शोध और औद्योगिक गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान इस बात की गहरी समझ भी विकसित की कि वैज्ञानिक नवाचारों को वाणिज्यिक उत्पादों में कैसे बदला जा सकता है, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर