जैविक राज्य के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से की अतुल गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय गौशाला परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने भारत के प्रथम जैविक राज्य सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ने डॉ अतुल गुप्ता को सिक्किम में किसानों के साथ आगमन के लिए निमंत्रण दिया तथा गाँवों में से चुनिंदा किसानों को मॉडल जैविक किसान बनाने पर सुझाव भी दिया।

सिक्किम राज्यपाल ने डॉ अतुल गुप्ता के द्वारा अब तक किये गए अनूठे कार्यों की प्रशंसा की । सिक्किम के राज्यपाल ने जैविक किसानों के उत्पादन के विक्रय में आने वाली मूल समस्याओं के निष्पादन के लिए एक केन्द्रीय बाजार स्थल बनाने पर बल दिया। जिससे किसान वर्ग जैविक कृषि की ओर अपना रुझान बढ़ा सकें। उन्होंने डॉ गुप्ता के जैविक राष्ट्र के प्रयासों के लिए किये जा रहे सुझावों को रुचिपूर्वक समझा व सराहा। इस शिष्टाचार भेंट में डॉ अतुल गुप्ता के साथ अरुण खटोड़ तथा त्रिलोक खंडेलवाल भी मौजूद रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर