कालियाचक में दो देशी आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

मालदह, 13 अगस्त (हि.स.)। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात कलियाचक थाने की पुलिस टीम ने रामाशंकर टोला इलाके में छापेमारी कर दो देशी आग्नेयास्त्र और तीन जिंदा नौ-एमएम कारतूस बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने नतुनग्राम, रामाशंकर टोला निवासी तौहीदुर शेख (38) और जुएल शेख (18) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार और कारतूस दोनों आरोपितों के कब्जे से मिले हैं। कालियाचक थाने की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर