अनंतनाग में आग लगने से दो रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त, दमकलकर्मी घायल
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

अनंतनाग, 06 मार्च (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कादीपोरा इलाके में बुधवार रात आग लगने की घटना में दो मंजिला रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक दमकलकर्मी घायल हो गया है।
अधिकारियों ने गुरूवार काे बताया कि आग अप्रत्याशित रूप से लगी और तेजी से फैलते हुए दोनों मकानों के ऊपरी हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने और उसे आस-पास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए तुरंत संयुक्त अभियान शुरू किया। लगातार प्रयासों के बाद आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया ।
प्रभावित मकान मंजूर अहमद नानवे और स्वर्गीय अब्दुल मजीद नानवे के हैं। इस घटना में मोहम्मद शफी भट नामक एक दमकलकर्मी घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया । अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता