सब जूनियर हाकी टूर्नामेंट : झांसी ने मेरठ को दी मात, प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को हराया
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)।
के.डी. सिंह सोसाइटी द्वारा आयोजित पद्म श्री पंडित जमना लाल शर्मा सब जूनियर हाकी
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया और जीत के लिए जमकर पसीने बहाए। एक
तरफ रामपुर की टीम ने बीएचयू को मात दी। वहीं झांसी ने मेरठ को हरा दिया। प्रयागराज
ने प्रतापगढ़ को हराकर बढ़त बना ली।
मेरठ और झांसी के बीच
हुए मैच में दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हुई। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं
कर सकी। दूसरे हाफ में 12वें मिनट में मेरठ की टीम ने एक गोल कर दिया। इसके बाद झांसी
के खिलाड़ियों ने भी काफी कसम-कस के बीच दूसरे हाफ में ही 29वें मिनट में एक गोल दागकर
बराबरी कर ली। इसके बाद तीसरे हाफ में भी झांसी ने एक गोल दाग दी, जिसकी बराबरी मेरठ
चौथे हाफ तक भी नहीं कर सकी और झांसी ने मैच को दो-एक से जीत लिया।
रामपुर और बीएचयू के
बीच हुए मैच में रामपुर ने पहला गोल 11वें मिनट में कर दिया। इसके बाद बीएचयू की टीम
अभी गोल के लिए जी-जान लगा रही थी कि रामपुर की टीम ने दूसरे हाफ में भी 26वें मिनट
में एक गोल कर दबाव बना लिया। तीसरे मिनट के खेल शुरू होने पर काफी देर तक दोनों टीम
मसक्कत करती रहीं। 39वें मिनट में रामपुर ने फिर एक गोल कर दिया। इसके बाद चौथे हाफ
में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और रामपुर ने मैच को तीन-शून्य से जीत लिया।
प्रतापगढ़ और प्रयागराज
के बीच हुए मैच में भी पहले हाफ में दोनों टीमों में कांटे का टक्कर रहा और कोई भी
टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे हाफ में प्रयागराज की टीम ने 25वें मिनट, 26वें मिनट
और 28वें मिनट में एक-एक गोलकर बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे हाफ में प्रयागराज की टीम
ने 39वें मिनट में एक गोल कर चार- शून्य से आगे हो गयी, लेकिन तीसरे हाफ में ही 44वें
मिनट में प्रतापगढ़ की टीम ने भी एक गोल कर बढ़त बनाने की कोशिश की। चौथे हाफ में कोई
भी टीम गोल नहीं कर सकी और प्रयागराज ने मैच को चार-एक से जीत लिया। गाजीपुर और भदोही
के बीच मैच भी कांटे का रहा और शूट आउट के माध्यम से फैसला हुआ, जिसमें भदोही ने
3-2 से मैच को जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय