लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का नजीबाबाद में भी हो ठहराव, सांसद बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
देहरादून, 09 नवंबर (हि.स.)। लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का नजीबाबाद में भी ठहराव को लेकर पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि लखनऊ से देहरादून को जोड़ने वाली 22545/22546 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का नजीबाबाद में भी एक स्टॉपेज निर्धारित किया जाए।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि संयुक्त उत्तर प्रदेश के समय से लखनऊ राजधानी होने के कारण लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद आदि शहरों में भारी संख्या में उत्तराखंड के लोग निवास करते हैं और निरंतर इन शहरों में उनका आवागमन बना रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच सुगम यात्रा का उपहार उत्तराखंड को दिया है। सांसद बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि अभी तक यह ट्रेन लखनऊ से चलकर बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार में ही रुकती है जबकि मुरादाबाद और हरिद्वार के बीच में 166 किलोमीटर की दूरी के बीच कोई भी स्टॉपेज नहीं है। नजीबाबाद में यदि एक स्टॉपेज बनता है तो गढ़वाल के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा और सुगम यात्रा का साधन बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण