मणिपुर के काकचिंग एवं थौबल जिलों से हथियार और विस्फोटक बरामद
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
इंफाल, 07 अक्टूबर (हि.स.)। मणिपुर में जारी हिंसात्मक गतिविधियों के बीच म्यांमार के सीमावर्ती काकचिंग और थौबल जिलों के अलग-अलग स्थानों से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान काकचिंग जिले के सिंगटॉम पहाड़ी से एक एसएमसी कार्बाइन (जिसमें 3 राउंड भरी हुई मैगजीन), एक 9 एमएम पिस्तौल (जिसमें खाली मैगजीन), तीन .36 एचई ग्रेनेड, तीन टियर स्मोक ग्रेनेड, एक 2 इंच मोर्टार (टीएनटी), एक डेटोनेटर, तीन मिस फायर एम-16 बुलेट, 11 खाली केस (एके), तीन खाली केस (303), दो 12 बोर कारतूस, एक लेथोड खाली केस और एक बीपी वेस्ट बरामद किया गया।
एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के चिंगखम चिंग क्षेत्र से एक एसएमजी कार्बाइन और मैगजीन, एक एसएसबीएल, एक .32 पिस्तौल और मैगजीन, एक इंसास एलएमजी मैगजीन, एक 81 मिमी मोर्टार शेल, चार 36 एचई हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, 41 जीवित गोला-बारूद, पांच ग्रीन ग्रेनेड 80 मिमी एमके-1, दो स्ट्रिंगर ग्रेनेड, सात टियर स्मोक ग्रेनेड, 11 टियर स्मोक शेल, दो स्टन शेल (सामान्य), पांच .38 मिमी रबर बुलेट, एक बाओफेंग हैंड सेट, एक टीवाईटी रेडियो सेट और एक उपकरण जैकेट बरामद किया।
इनके अलावा एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने काकचिंग जिले के वाबागई नटेखोंग, तुरेनमेई से मैगजीन के साथ तीन कार्बाइन, एक एयर गन राइफल, दो सिंगल बैरल, मैगजीन के साथ एक 9 एमएम पिस्तौल, डेटोनेटर के बिना 14 36 एचई ग्रेनेड, एक 51 एमएम मोर्टार, दो 2 एमके-III ग्रेनेड, 4.755 किलोग्राम वजन का एक संदिग्ध कंटेनर विस्फोटक आईईडी, चार डेटोनेटर, छह टियर स्मोक शेल, दो दंगा निरोधी रबर बुलेट, एक स्टिंगर कारतूस, दो ट्यूब लांचिंग, तीन आर्मिंग रिंग, 34 लाइव गोला बारूद, 25 विस्फोटक कारतूस, 7.62 मिमी फायर केस के 18 पीस, 10 फायर विस्फोटक कारतूस, चार्जर के साथ एक बाओफेंग सेट, एक हेलमेट, दो बीपी कवर, दो बीपी प्लेट (स्थानीय निर्मित) और जंगल बूट की एक जोड़ी बरामद की। सुरक्षा बलों का सघन अभियान जारी है।
------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश