भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद

कछार (असम), 05 दिसंबर (हि.स.)। कछार जिला के लैलापुर में विशेष नाका चेकिंग के दौरान, मिजोरम से आ रहे एक वाहन (एनएल-01एबी-3717) को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान सीमेंट के डस्ट के नीचे छिपाए गए 1000 बॉक्स विदेशी सिगरेट (एक बॉक्स में 10 पैकेट) पाए गए।

कछार जिला पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने आज बताया है कि तलाशी के बाद सिगरेट के बॉक्स को जब्त कर लिए गए। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान ताजुल उद्दीन बरभुइंया और अमज उद्दीन बरभुइंया के रूप में की गयी है।

इस संबंध में धोलाई पुलिस स्टेशन में दर्ज केस संख्या 186/24 यू/एस 61(2)/318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस के संबंध में गिरफ्तार कर सिलचर कोर्ट भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर