बिरला चुंगी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाया

नैनीताल, 20 जनवरी (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग एवं नैनीताल विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने मंगलवार काे बिरला चुंगी मोटर मार्ग पर ओल्ड ग्रुव कंपाउंड के निकट किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

यह कार्रवाई कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्गों एवं सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी जारी रखी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से सहायक अभियंता तुलाराम टम्टा एवं अपर सहायक अभियंता विवेक धर्म सत्तू,नैनीताल विकास प्राधिकरण की ओर से कनिष्ठ अभियंता इक़रा सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर