उधमसिंहनगर : सुखवंत सिंह मामले में एसआईटी ने शुरू की औपचारिक जांच
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से सुखवंत सिंह मामले की जांच के लिए गठित विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) ने जनपद उधमसिंहनगर के थाना आईटीआई पहुंचकर प्रकरण की विवेचना औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी है। एसआईटी टीम ने केस डायरी तथा अन्य अभिलेखों का गहन परीक्षण शुरू किया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने प्रकरण से संबंधित थाना काठगोदाम से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन तथा अन्य अभिलेखीय साक्ष्यों का भी अवलोकन शुरू कर दिया है। साथ ही मृतक के मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त फायर आर्म को फॉरेंसिक परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
एसआईटी की तकनीकी टीम द्वारा मृतक द्वारा भेजे गए ई-मेल का विस्तृत परीक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
ई-मेल में मृतक ने विभिन्न स्थानीय लोगों एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मियों पर कुछ आरोप लगाए थे, जिनकी तकनीकी और तथ्यान्वेषण के स्तर पर जांच की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा की जा रही मजिस्ट्रेट जांच के अतिरिक्त, इस प्रकरण से संबंधित सभी अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में गठित एसआईटी द्वारा ही की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि एसआईटी प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों एवं साक्ष्यों का निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन परीक्षण कर रही है तथा जांच को तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल



