उत्तराखंड : केन्द्र से एसएएससीआई योजना के तहत 759 करोड़ मंजूर

देहरादून, 20 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार एसएएससीआई (राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता) ने योजना के तहत उत्तराखंड के लिए कुल 759 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। योजना के प्रथम चरण में 734 करोड़ रुपये की मंजूरी के बाद अब 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त जारी की गई है। इससे उत्तराखंड को इस योजना के तहत अब तक कुल 759 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं।

सूचना विभाग की ओर से मंगलवार काे जारी बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस सहायता के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य के विकास में सहयोग कर रही है, जिससे प्रदेश में विकास की गति को मजबूती मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

   

सम्बंधित खबर