मुख्यमंत्री के आगमन पर वाल्मीकि नगर के घोटवा में विकास का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

पश्चिम चंपारण (बगहा), 05 दिसम्बर (हि.स.)। चंपारण की धरती वाल्मीकि नगर से महिला संवाद यात्रा की शुरुआत के क्रम में मुख्यमंत्री के 15 दिसंबर को संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के मार्गदर्शन में संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की कवायद में जुट गया है।

घोटवा टोला के ग्रामीणों की वर्षों से उपेक्षित मांग जंगली नाले पर पुल निर्माण को फिलहाल अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है।घोटवा टोला गांव में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। वहीं जंगली नाले पर लचका निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। गांव के स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक ओपन जिम और पार्क निर्माण का कार्य अधिकारियों की देखरेख में लगातार जारी है।

वर्षों से पंचायत का यह उपेक्षित गांव मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर विकास की राह पर चल पड़ा है ।गांव में विकास के नए-नए आयाम गढे जा रहे हैं। गांव के ग्रामीण और महिलाएं मुख्यमंत्री के इस निर्धारित आगमन को लेकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं । फूल कुमारी देवी, सकलदेव महतो, त्रिलोकी महतो, गेनिया देवी, शकुंतला देवी, शांति देवी आदि ने बताया कि बरसों बीत गए टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे इस गांव में इतने अच्छे दिन कभी देखने को नहीं मिले। वाकई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष है । उनके चरणों के गांव में आने के पूर्व गांव की काया पलटने लगी है। अब गांव के बच्चों को बरसात के दिनों में जंगली नाले को पार करने में डर और भय के साए से गुजरना नहीं पड़ेगा। अब उनकी पढ़ाई नाले के पानी के कारण बाधित नहीं होगी। अधिकारियों द्वारा गांव को नए रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

विद्युत विभाग के द्वारा गांव में विद्युत की समुचित व्यवस्था की जा रही है ।आवश्यक जगह पर बिजली के खंभे लगाया जा रहे हैं पेपर ब्लॉक से गांव की गली से धूल मिट्टी का निशान मिट गया है। इस अवसर पर मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी, मनरेगा डायरेक्टर अमित कुमार उपाध्याय, मनरेगा पीओ बगहा दो संजीव राय, जिला पार्षद अध्यक्ष निर्भय महतो, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो,इडीसी अध्यक्ष राजेश काजी समेत अन्य उपस्थित रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर