कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिये साक्षात्कार 13, 14 व 15 नवंबर को

नैनीताल, 8 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की गत आठ सितंबर को आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आगामी 13, 14 व 15 नवंबर को साक्षात्कार की निर्धारित कर दी गयी है। उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्हाेंने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा के आधार पर अर्ह घोषित एवं प्रवेश परीक्षा से छूट पाये सभी अभ्यर्थियों के लिये साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को 11 नवंबर से समर्थ पोर्टल पर 300 रुपये साक्षात्कार शुल्क ऑनलाइन जमा कराकर साक्षात्कार पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं एक-एक छायाप्रति के साथ साक्षात्कार में शामिल होना होगा। इसके उपरांत अंतिम वरीयता सूची के आधार पर पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिये जाएंगे।

कुविवि ने परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिये पूर्व में तय आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि सात नवंबर को 10 नवंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक के लिये विस्तारित कर दिया है। विवि के कुलसचिव ने बताया कि परीक्षार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर