झज्जर में निर्दलीय उम्मीदवार की शिकायत पर दुष्प्रचार का मामला दर्ज

झज्जर, 4 अक्तूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार रमेश दलाल द्वारा किसी अन्य उम्मीदवार को समर्थन देने का झूठा प्रचार करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बहादुरगढ़ विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार रमेश दलाल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सिटी बहादुरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। रमेश दलाल ने बहादुरगढ़ जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि ऐसे गलत प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रह सके। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है, जो इस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी। रमेश दलाल ने यह रिपोर्ट उस वक्त दर्ज कराई थी, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाईं कि उन्होंने किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन किया है। इन अफवाहों का उद्देश्य चुनावी माहौल को बिगाडऩा और जनता को भ्रमित करना था। अब इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रमेश दलाल ने कहा, यह रिपोर्ट इसलिए दर्ज कराई गई है ताकि बहादुरगढ़ की चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखा जा सके। यह मामला गंभीर है और यह सीधा लोकतंत्र पर वार है, इसलिए दोषियों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। दलाल ने जनता से अपील की कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें और सचेत रहकर स्वच्छ और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में भाग लें।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर