उप मुख्यमंत्री के दौरे के बाद शहर की मुख्य सड़कों से गायब हुए डंपर
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
कठुआ 05 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री के कठुआ दौरे के बाद कठुआ शहर की मुख्य सड़कों पर बेखौफ दौड़ने वाले डंपर गुरूवार को गायब दिखे। बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी ने कठुआ के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया था। इसी बीच उन्होंने हटली रोड पर बिना दस्तावेज और बिना त्रिपल डालें मटेरियल ले जा रहे डंपर पर कार्रवाई की और भविष्य में भी अवैध खनन के प्रति सख्त रवैया अपनाने की बात कही थी।
वहीं गुरुवार को कठुआ शहर में एकदम से डंपर गायब हो गए, इससे कहीं ना कहीं उपमुख्यमंत्री के दौरे का असर देखने को मिला, जिसे लेकर कठुआ के स्थानीय लोगों ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कठुआ शहर की मुख्य सड़कें कालीबाड़ी, ड्रीम पार्क रोड़, हटली मोड रोड़ पर हजारों की संख्या में रोजाना डंपर बेखौफ होकर दौड़ते हैं और इन डंपरों की वजह से शहर की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है और कई हादसे भी हो चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन अपनी आंखें मूंद कर बैठा था। जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई इन डंपरों पर नहीं की जा रही थी और इन सब की शिकायतें उप मुख्यमंत्री तक पहुंची थी। जिसके बाद बीते बुधवार को अपने औचक दौरे के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को भी चेतावनी दी थी कि अवैध खनन संबंधित और सड़कों पर दौड़ रहे बेखौफ डंपरों पर नकेल कसी जाए। क्योंकि इससे शहर की सड़क पूरी तरह से टूट गई हैं। गौरतलब हो कि जो काम सरकार के उपमुख्यमंत्री ने एक दिन में किया है शायद यह काम जिला प्रशासन का था, जो पिछले 1 वर्ष से गहरी नींद में सोया हुआ था, जिसे उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी ने जगाया है। फिलहाल गुरुवार को शहर की मुख्य सड़कों पर कोई भी डंपर नहीं दिखा, जो इक्का-दुक्का दिखा भी वह पूरे दस्तावेजों के साथ था और त्रिपल से ढका हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया