मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की धारदार हथियार से की हत्या
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

उत्तर 24 परगना, 04 अप्रैल (हि. स.)। उत्तर 24 परगना के मटिया थाना अंतर्गत के गंगाटी इलाके में दो बच्चों के विवाद में एक चाचा ने अपने भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ वर्षीय अमीनुर ज़मान आरोपित कमरुल ज़मान मंडल की बेटी के साथ उसके घर के सामने खेल रहा था। दोनों बच्चे एक गेंद के लिए लड़ रहे थे। कथित तौर पर उसी समय कमरुल ज़मान मंडल ने अचानक अमीनुर ज़मान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अमीनूर चीखा और ज़मीन पर गिर पड़ा। परिवार के सदस्य और स्थानीय निवासी अमीनुर को बशीरहाट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मटिया थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय