बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तीन दिसंबर से बुंदेली हस्तशिल्प मेला
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
-भारत सरकार के बुंदेलखंड मेगा क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत 3 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा आयोजित
झांसी, 2 दिसंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड परिक्षेत्र के हस्तशिल्पियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें प्रशिक्षित करने और बाजार मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के बुंदेलखंड मेगा क्लस्टर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बुंदेली हस्तशिल्प मेला झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास लिमिटेड लखनऊ द्वारा किया जाएगा।
यह मेला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान के सामने 3 से 12 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में बुंदेलखंड के सभी जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी कारपेट, दरी, लकड़ी के खिलौने, पत्थर की मूर्तियां, जरी जरदोजी, सजर पत्थर, चमड़े के विभिन्न उत्पादों, सॉफ्ट टॉयज, चितेरी आर्ट, चंदेरी एंब्रायडरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पेपर वर्क, कागज के उत्पादों आदि के 50 स्टॉल लगाएंगे। विश्वविद्यालय के डाॅ. दिलीप सिंह ने बताया कि मेला प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा। इसमें हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय एवं हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी, इलाहाबाद क्षेत्र विशाल वर्मा 3 दिसंबर को करेंगे। इस मेले का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर मुन्ना तिवारी के संरक्षण में एवं ललित कला विभाग के डाॅ. दिलीप कुमार के संयोजकत्व में किया जा रहा है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में आज मेले के लिए स्टाल सजाने का काम जोर शोर से जारी रहा। उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास लिमिटेड लखनऊ के वसीउल अब्बास, जाहिद रजा, संतोष चौहान, अहमद नबील, दिलीप कुमार आदि ने आज मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेले के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में साफ सफाई का दौर भी चलता रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया