चंडीगढ़, 09 नवंबर । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष व लुधियाना से सांसद राजा वडिंग को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने धमकी दी है। एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब राजा वडिंग को धमकी दी गई है।
राजा वडिंग ने तरन तारन चुनाव के दौरान कहा था कि क्या अब टेलीफोन पर गैंगस्टर अपना काम कराएगा। उन्होंने गैंगस्टरों के परिवारों पर पर्चा दर्ज कराने की बात कही थी। इस बयान के बाद से ही वडिंग को धमकी मिल रही है। पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर रिंदा ने वडिंग को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद गोपी ने उन्हें धमकी दी।
गोपी लाहौरिया ने पोस्ट में लिखा है कि तेरा तो खून भी काला हो गया है। 2-4 वोट के लिए जात पात के बयान दे रहा है। किसी की मां कभी गैंगस्टर पैदा नहीं करती। गंदी राजनीति उन्हें गैंगस्टर बना देती है। अगर सिस्टम अच्छा हो तो हम घर न छोडऩा पड़े। हमें इंडिया लाने की बात कर रहा है। अपनी सिक्योरिटी किनारे करके देख ले। तुझे भी पता लग जाएगा। राजा वडिंग की तरफ से इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
---------------



