उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

उन्नाव, 13 सितंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को प्रदेश के उन्नाव जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने किसानों को उर्वरक की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले आवास, धान खरीद, बृद्धा दिव्यांग महिला पेंशन, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, जल जीवन मिशन, राशन वितरण, शिकायतों के निस्तारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने जनपद की समितियों में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा की समितियों में सभी किसानों को सामान्य तरीके से उर्वरक दिया जाए। किसी के साथ भेदभाव न हो। यदि कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसका निराकरण किया जाए। उर्वरक की उपलब्धता होनी चाहिए। अधिकारी बैठक करें और जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण कराएं।

सासद डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के आवासीय परिसर मे स्थापित शहीद गुलाब सिह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और परिसर में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित किया। समूहों की दीदियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये। ततपश्चात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की व नवजात बच्चों को अन्न प्रासन कर बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इसके उपरांत बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुझेई में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता गिरजा शंकर गुप्त के स्वर्गीय पिता कल्लू सेठ की तेरहवीं संस्कार के बाद घर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया और शोक संवेदना व्यक्ति की। उपमुख्यमंत्री ने उनके पैतृक आवास जाकर परिवार वालों के साथ बैठकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय कल्लू सेठ ने होनहार पुत्र को जन्म दिया जो भाजपा व राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

   

सम्बंधित खबर