उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के 75 वर्ष पूर्ण, रेलवे स्टेडियम में डायमंड जुबली कैंपोरी का शुभारंभ
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

मुरादाबाद, 23 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड स्काउटिंग के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मुरादाबाद में बुधवार से डायमंड जुबली कैंपोरी का शुभारंभ हो गया। कैंप का समापन 27 अप्रैल को होगा। इसमें उत्तर रेलवे के सभी मंडल एवं प्रोडक्शन यूनिट सहित 13 जिले तथा अतिथि के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे सहित 450 स्काउट-गाइड कब, बुलबुल रोवर रेंजर एवं लीडर्स भाग ले रहे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक व उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रंगारंग कार्यक्रम में डायमंड जुबली कैंपोरी का उद्घाटन किया तथा सभी जिलों की परेड की सलामी ली। अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) व राज्य मुख्यालय आयुक्त पारितोष गौतम, राज्य कोषाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा एवं सभी शाखा अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) जिला मुख्य आयुक्त एसपी तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना की। जिला आयुक्त स्काउट सुशील कुमार ने सभी आगंतुक मेहमान स्काउट-गाइड का स्वागत किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुक्त गाइड मोनिका सैनी ने किया। संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट हरजिंदर सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल