बंगाली समाज में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

जोधपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाली समाज का पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया। शहर के सरदारपुरा दुर्गाबाड़ी, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, प्रताप नगर आदि स्थानों पर पांच दिनों तक दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाएगा।

समाज के अध्यक्ष मिलन सेनगुप्ता ने बताया कि दुर्गाबाड़ी में 12 अक्टूबर तक आयोजन होंगे। इसी प्रकार कुड़ी हाउसिंग बोर्ड 9 सेक्टर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मूर्ति विसर्जन के बाद जलाशय प्रदूषित नहीं हो व जलीय जंतुओं को किसी प्रकार की हानि न हो, इसको देखते हुए मां दुर्गा की मूर्ति को कोलकाता के कारीगरों ने गंगा की पवित्र मिट्टी से बिना केमिकलयुक्त कलर, घास से 15 फीट की मूर्ति का निर्माण किया है।

समाज के प्रवक्ता सुमन विश्वास ने बताया कि कुड़ी हाउसिंग बोर्ड 9 सेक्टर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज शाम सात बजे कोलकाता से आए हुए पंडित देवी बोधन के साथ पूजन करेंगे। शनिवार को विजय दशमी के दिन सुबह 9 बजे दशमी पूजा, पुष्पांजलि, दर्पण विसर्जन, विसर्जन कार्यक्रम के बाद विजय समेलन कर दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण करने में करीब 7 लाख 50 हजार रुपए खर्च किया गए है। मां दुर्गा की मूर्ति के साथ गणेश, लक्ष्मी, कार्तिकेय, सरस्वती को भी स्थापित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर