गुरुग्राम: घर में आग लगने से सामान नष्ट

-दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

गुरुग्राम, 4 नवंबर (हि.स.)। गुरुग्राम के सेक्टर-पांच स्थित एक घर में आग लगने से सामान जलकर नष्ट हाे गया। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिय़ां लेकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद चिंतपूर्णी माता मंदिर के ठीक पीछे सेक्टर-5 में बने एक आलीशान मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के साथ ही घर के सभी सदस्य बाहर निकल आए। वहां हाहाकार मच गया। कोई समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार यह आग कैसे लगी। आनन-फानन में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

दमकल विभाग के कर्मचारी शुरू में दो गाडिय़ां लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझानी शुरू की। आग विकराल रूप धारण करती जा रही थी। आग की लपटें कमरों के अंदर बाहर निकलकर आ रहीं थी। इससे आगे बुझाने में भी कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सेंकड़ों की संख्या में वहां पर राहगीर भी एकत्रित हो गए। परिवार के सभी सदस्यों का रोकर बुरा हाल था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। हालांकि शुरुआती जांच में दमकल विभाग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मान रहा है। इस घटना में सामान सारा जलकर राख हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर