गुरुग्राम: मंडियों में आई बाजरा फसल को सरकार खरीदने को नहीं तैयार: राव नरेंद्र सिंह

गुरुग्राम, 9 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह गुरुवार को पटौदी विधानसभा की जाटौली मंडी में पहुंचे। मंडी में उन्होंने किसानों से मुलाकात की। साथ ही बाजरा फसल खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव समेत अनेक नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को भी सुना और आश्वस्त किया कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बाजरे का एमएसपी 2775 निर्धारित किया हुआ है। इसके विपरीत 1700 से 1900 के बीच में मंडियों में बाजरे की खरीदारी हो रही है। सरकार भावांतर योजना के तहत 575 रुपए फसल का भाव देना चाह रही है, लेकिन इसके बाद भी किसानों को 300 से 400 प्रति क्विंटल नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई कौन करेगा। सरकार भावांतर भरपाई योजना का सहारा लेकर स्वयं खरीद से पीछे हट रही है। किसान मजबूरन अपनी फसल कम दामों पर निजी व्यापारियों को बेच रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगे कि सरकार ने भावांतर योजना में भी कटौती कर किसानों की कमर तोड़ दी है। एमएसपी में भी कटौती कर उसे भी काम कर दिया गया है। सरकार की यह नीति किसने को राहत देने के बजाय उन्हें कर्ज और घाटे की ओर धकेल रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से जो उम्मीद किसान वर्ग लगाए बैठा था, भाजपा सरकार ने उन उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। इस अवसर पर सुधीर चौधरी, परमेश रंजन, मुकेश पवन चौधरी, पार्षद मनोज कुमार, सूबे सिंह, नीरज यादव, पंकज भारद्वाज, दिलीप पहलवान, सतबीर पहलवान, प्रवीण सरपंच, रमेश खंडेवला, राजकुमार मुदगिल, सुभाष सरपंच जुड़ौला, गजेंद्र चौहान, मुकेश सैनी फर्रुखनगर, हरकेश वाल्मीकि, दीपेश कौशिक, भीम सोनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर