बस लोहे की रेलिंग से टकराकर पलटी, 12 यात्री की हालत गंभीर
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
बालोद /रायपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में आज साेमवार काे एक निजी यात्री बस के लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट जाने से 35 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 12 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक यात्री बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर जा रही थी।बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे।बस जब डौंडीलोहारा पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट गई।
कुछ स्थानीय नागरिको के अनुसार बस काफी तेज गति में थी और बस चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं रख सका और यह दुर्घटना हुई । दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया । बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। सभी को चोटें आई हैं, जिनमें से 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा