कोरबा : अगहन गुरुवार की शुभ शुरुआत, मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना में डूबे श्रद्धालु

कोरबा, 06 नवंबर (हि. स.)। अगहन मास की शुरुआत आज से हो गई है, जिसे परंपरागत रूप से श्रीकृष्ण का प्रिय मास माना जाता है। पूरे महीने आस्था और आध्यात्मिकता का वातावरण बना रहता है। ऊर्जाधानी में अगहन मास के पहले गुरुवार पर श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की पूजा कर घर-परिवार में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की।

अगहन मास को अत्यंत पवित्र माना गया है। मान्यता है कि इस पूरे महीने मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक में भ्रमण करती हैं और ऐसे घरों में प्रवेश करती हैं, जहां स्वच्छता, सच्चाई, सद्भाव और आध्यात्मिक माहौल होता है। इसी आस्था के कारण घरों और मंदिरों में विशेष साफ-सफाई के साथ भक्ति वातावरण स्थापित किया गया है।

आज सुबह से ही श्रद्धालुओं ने घर के द्वार खोलकर दीप प्रज्वलित किए और देवी के आगमन का स्वागत किया। नए चावल के आटे से द्वार, आंगन और पूजा स्थल तक लक्ष्मी के चरण चिह्न बनाए गए। तुलसी चौरा पर भी दीप सजाए गए और पुष्प अर्पित कर मां लक्ष्मी की कृपा की प्रार्थना की गई।

पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने लक्ष्मी स्तोत्र और श्रीसूक्त का पाठ कर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगहन मास के प्रत्येक गुरुवार को लक्ष्मी पूजा करने से आर्थिक उन्नति, पारिवारिक सुख और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

अगहन मास की शुरुआत के साथ ही मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कई स्थानों पर भजन, कीर्तन और विशेष आरती का आयोजन किया गया है। पुरोहितों के अनुसार, अगहन के गुरुवार पर की गई पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

अगले चार गुरुवार तक इसी तरह श्रद्धालु मां लक्ष्मी की उपासना कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मांगेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर