सुलतानपुर में घायल युवक की संदिग्ध मौत ,परिजनाें ने लगाया हत्या का आरोप

शोकाकुल परिवार

सुलतानपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में गुरुवार देर शाम हुए विवाद के बाद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए कई थानों की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर गांव पहुँचे।

मोतिगरपुर थाने के परमानपट्टी (दामोदरपुर) निवासी संजय (20) पुत्र स्व. परशुराम गुरुवार शाम सब्जी लेने घर से पास के रामगढ़ बाजार गया था। जहां सब्जी बेचने वाले किशन सिंह पुत्र अमरदेव सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर, थाना गोसाईगंज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि संजय रामगढ़–काछा भिटौरा मार्ग पर गाँव के किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुँचे और उसे ठेले पर लादकर घर ले आए तथा चारपाई पर लिटा दिया। शुक्रवार सुबह संजय मृत अवस्था में मिला। संजय के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि जिस स्थान से संजय मिला, वह रामगढ़ से सिर्फ 300 मीटर दूर है। उन्होंने दावा किया कि रात में होश आने पर संजय ने उन्हें बताया था कि किशन सिंह ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। संजय की पीठ व अन्य हिस्सों पर बेल्ट व रॉड से पीटने के काफी निशान थे।

बेलहारी चौकी इंचार्ज शिव बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, गोसाईगंज, जयसिंहपुर, कोतवाली देहात व करौंदीकला की पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिवार में मां सुनीता, बड़ा भाई रवि कुमार, छोटे भाई मंजय और अमित के अलावा दो विवाहित बहनें कंचन व रंजना हैं। पिता परशुराम की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मारपीट या घायल होने की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली थी। परिजनों ने युवक को रात में घर ले जाकर न तो इलाज कराया और न पुलिस को अवगत कराया। भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

   

सम्बंधित खबर