युवा दस्ता ने दुर्गापूजा के दौरान 63 बिछड़े हुए बच्चों को परिवार से मिलाया

रांची, 01 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान युवा दस्ता के सदस्य सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वे न सिर्फ भक्तों और श्रद्धालुओं को देवी दुर्गा के दर्शन में सहयोग कर रहे हैं, बल्कि अपने परिजनों से बिछड़े लोगों को मिलवाने का काम भी कर रहे हैं।

युवा दस्ता के सदस्यों ने दुर्गापूजा के दौरान अबतक 63 बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने का काम किया है। युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दस्ता के सदस्य दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान माँ भवानी के दर्शन करने आ रहे दर्शनार्थियों का हर संभव सहयोग कर रहे हैं। पिछले चार दिनों में विभिन्न पूजा पंडालों एवं प्रमुख मार्गों में तैनात रहकर सैकड़ो महिलाओं एवं बुजुर्गों को माता रानी के दर्शन कराने में सहयोग किया। साथ ही 63 बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवार से मिलाया। इसके अलावा कई लोगों को घर तक पहुंचाने का काम भी किया।

उन्होंने बताया कि युवा दस्ता रांची की ओर से -जगह-जगह स्वागत शिविर भी लगाये गये हैं।

युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में उपेंद्र रजक, पीयूष आनंद, राहुल सिन्हा चंकी, ज्योति शंकर साहू, करण नायक, टिंकू महतो, नवनीत पांडेय,अमित केसरी, बीरू, राकेश सिंह, संदीप रजक, विकाश सहित अन्य सदस्य अलग-अलग जगहों पर सेवा कर रहे हैं।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर