वसई हिट एंड रन मामले में कार चालक मुंबई में गिरफ्तार

मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई से सटे वसई शहर के वालिव में स्थित शिव भीम नगर में गुरुवार को सुबह पांच वर्षीय बच्चे को कुचलकर फरार कार चालक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में घायल बच्चे राघव कुमार चव्हाण का इलाज वालीव में वालवादेवी अस्पताल में हो रहा है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को वलिव इलाके के रहने वाले एक शख्स ने टैक्सी कार बुक करवाई थी। कुछ ही दूर पर खेल रहे पांच वर्षीय बच्चे को कार चालक ने कुचल दिया। इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक कार समेत फरार हो गया। स्थानीय नागरिकों ने उसी स्थान से टैक्सी कार में बैठे शख्स से संपर्क किया, तो कार का लोकेशन मिला। वालीव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन वालीव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

-----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर