उप-राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री से ओक ओवर में भेंट की
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

शिमला, 06 जून (हि.स.)। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में भेंट की।
मुख्यमंत्री ने उप-राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक किन्नौरी मफलर, हिमाचली टोपी और कांगड़ा चित्र भेंट किए।
इस अवसर पर दोनों नेताओं नेे प्रदेश में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक संजय अवस्थी, अजय सोलंकी और कमलेश ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला