प्रतापगढ़, 03 फरवरी (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में चल रहा है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल समीर अहमद को उपचार हेतु सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया जिस पर थाना संग्रामगढ़, थाना मानिकपुर में लूट, चोरी जैसे पांच अभियोग पंजीकृत है ।अभियुक्त समीर अहमद के कब्जे से लूट का एक मोबाइल, एक तमंचा पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के साथ सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर के नेतृत्व मे थाना संग्रामगढ़ पुलिस व स्वाट टीम ने थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत संग्रामगढ़ से जलेश्वरगंज रोड़ पर ग्राम प्रतापपुर चेरगढ़ के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से शातिर समीर अहमद पुत्र सिराज अहमद उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पुरेअली नक्कीपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से गिरफ्तार किया गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी