महाराष्ट्र विधानभवन की सीढ़ियाें पर सत्तापक्ष और विपक्ष का जवाबी प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

सत्तापक्ष ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कीनीतेश राणे को मंत्री पद से हटाए सरकार: विपक्ष
मुंबई, 18 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानभवन की सीढ़ियाें पर मंगलवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपने अपने मुद्दाें काे लेकर अलग-अलग प्रदर्शन किया। सत्तापक्ष की ओर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की, जबकि विपक्ष ने भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए नीतेश राणे को मंत्री पद से हटाने की मांग की। इससे विधानभवन का माहौल कुछ देर के लिए तनावग्रस्त हो गया था।
मंगलवार काे विधानभवन में कामकाज शुरू होने से पहले ही सत्तापक्ष के विधायक सीढ़ियाें पर प्रदर्शन करने लगे थे। यह विधायक औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग संबंधी नारेबाजी करते रहे। सत्तापक्ष के विधायकाें ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर औरंगजेब की कब्र नहीं हटाया तो जिस तरह बाबरी मसजिद ढहा दी गई, उसी तरह कब्र को भी ढहा दिया जाएगा। भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज को यातना देने वाली की कब्र महाराष्ट्र की धरती पर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस प्रदर्शन के जवाब में विपक्ष के विधायकाें ने भी आज विधानभवन की सीढ़ियाें पर प्रदर्शन किया। विपक्षी विधायकों का कहना है कि केंद्र से राज्य तक सरकार जिसकी है, वहीं लोग औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। जिसके हाथ में गली से लेकर दिल्ली तक सरकार है, उसे कब्र हटाने में कितना वक्त लगना चाहिए। इन लोगों को तत्काल कब्र हटा देना चाहिए। विपक्षी विधायक विजय बडेट्टीवार ने कहा कि सत्ता में बैठे मंत्री नीतेश राणे कई महीनों से भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं। इसका असर सोमवार को नागपुर में दिखा है। विपक्ष के विधायकाें ने मांग की कि सरकार को तत्काल नीतेश राणे को मंत्री पद से हटा देना चाहिए और सरकार भड़काऊ बयान देने वालाें पर कार्रवाई करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव