पुलिस ने स्नैचिंग केस का किया खुलासा; स्नैचर गिरफ्तार, नकदी बरामद

विजयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। पुलिस ने विजयपुर थाने में दर्ज स्नैचिंग केस का खुलासा करते हुए शनिवार को स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीनी गई नकदी बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार 8.08.2024 को राज कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी गगोर तहसील विजयपुर ने पुलिस स्टेशन विजयपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मेन मार्केट विजयपुर में रहने के दौरान उसकी पत्नी से 15700.00 रुपये की नकदी और पर्स छीन लिया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना विजयपुर में एफआईआर संख्या 107/2024 यू/एस 304 बीएनएस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान एसएचओ पीएस विजयपुर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस पार्टी ने तकनीकी सहायता और समय पर मिली मानव खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति रोहित कुमार पुत्र जगर राम निवासी हर्षा दब्बर तहसील बिश्नाह जिला जम्मू को हिरासत में लिया। उसने लगातार पूछताछ करने पर तत्काल मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। इसके अलावा उसके कब्जे से छीनी गई 15700.00 रुपये की नकदी और पर्स बरामद किया गया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी जब्त की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने उक्त मामले में चोरी की गई स्कूटी का इस्तेमाल किया था। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर