आदर्श वार्ड के लिए कूड़ा संग्रहण व पृथक्करण पर प्रशिक्षण
- Admin Admin
- May 09, 2025

-कचरे के रंग कोडिंग की दी गई जानकारी
प्रयागराज, 09 मई (हि.स.)। नगर निगम के नई बिल्डिंग स्थित मीटिंग सभागार में सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे के नेतृत्व में आदर्श वार्ड निर्माण के अंतर्गत शुक्रवार को डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण गाड़ियों के सुपरवाइजर, ड्राइवर एवं हेल्परों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। जिसे आईईसी टीम ’श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस’ द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे ने आदर्श वार्डों में अपनाए जा रहे स्वच्छता सम्बंधी नवाचारों एवं जन-सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यों में प्रतिबद्धता एवं जिम्मेदारी का परिचय दें, जिससे वार्डों को आदर्श बनाया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण की विधियों के बारे में डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कचरे को किस प्रकार से वर्गीकृत कर पृथक किया जाए। शहरवासियों को जागरूक कैसे किया जाए, गाड़ियां समय से कैसे पहुंचें, गाड़ियों से जन जागरूकता संदेश कैसे प्रसारित किए जाएं, सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में हों, डस्टबिन स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहें।
प्रशिक्षण के दौरान कचरे के रंग कोडिंग की जानकारी भी दी गई। जिसमें बताया गया कि नीला डस्टबिन सूखे कचरे के लिए, हरा डस्टबिन गीले कचरे के लिए, लाल डस्टबिन मेडिकल कचरे के लिए तथा काला डस्टबिन इलेक्ट्रॉनिक एवं हानिकारक कचरे के लिए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र