जालंधर में 2 पक्षों में चले लात-घूंसे, VIDEO:कार-स्कूटी की साइड को लेकर विवाद, कपड़े फटे, बुजुर्ग की हवा में पगड़ी उछली
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
पंजाब के जालंधर में सरेआम दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे को जमकर लात-मुक्के और थप्पड़ मारे। मामूली बात के चलते दोनों पक्षों में झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने अपने-अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद उनके बीच जमकर लात-घुसे चले। मारपीट के बीच एक बुजुर्ग की पगड़ी भी हवा में उछल गई। करीब 20 मिनट तक झगड़ने के बाद दोनों पक्षों को स्थानीय लोगों ने शांत करवाया। इसके बाद उन्हें वहां से भेजा गया। हालांकि दोनों पक्षों में से एक भी पक्ष थाने तक नहीं पहुंचा है। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए, क्या है पूरा मामला... प्रीत नगर की गली नंबर दो की घटना: दरअसल, लाडोवाली रोड के प्रीत नगर की गली नंबर 2 में कार सवार और स्कूटी सवार की साइड देने की बात को लेकर मामूली बहस शुरू हुई। इसके बाद स्कूटी सवार को कार ड्राइवर ने देखकर चलने को कहा तो दोनों आपस में उलझ गए। गाड़ी सवार नीचे उतरे। हाथापाई में युवक की फाड़ी टी-शर्ट: इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हो गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग के परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में गालीगलौज और हाथापाई शुरू होने लगी। जिस दौरान कार सवार युवक की टी शर्ट फाड़ दी। दोनों ने बुलाए अपने परिचित: मामला बढ़ता देख कार चालक ने अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया। जिनके आने के बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान बुजुर्ग की पगड़ी हवा में उछलती नजर आई। अभी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। दोनों पक्षों में गहमा-गहमी काफी देर तक रही। दोनों पक्ष नहीं पहुंचे थाने: हालांकि दोनों अभी तक थाने में नहीं गए हैं। इसलिए इसलिए इनकी पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक गली से निकल रहा था। इस दौरान कार की साइड दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को लग गई। चालक ने स्कूटी वाले को सॉरी तक कहा: इस पर कार चालक ने स्कूटी मालिक को सॉरी कह दिया। इस बीच स्कूटी मालिक का बेटा बाहर और गया और कार चालक से बहस हो गई। बहस हाथापाई तक पहुंच गई और कार चालक की टीशर्ट फट गई। इसके बाद उसने भी अपने लोगों को बुलाया और मारपीट हो गई।



