पांवटा साहिब में शुरू हुई सरकारी गेहूं खरीद, किसानों को मिलेगा बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

नाहन, 11 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शुक्रवार से सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका विधिवत शुभारंभ पूर्व विधायक किरनेश जंग ने किया। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति निगम, मंडी समिति और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम किसानों से गेहूं 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदेगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है। वर्ष 2024 में यह दर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल थी। गेहूं खरीद सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और धौलाकुआं में स्थापित केंद्रों के माध्यम से की जा रही है।
प्रदेश सरकार ने इस वर्ष राज्यभर से कुल 3,000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए प्रदेश के पांच जिलों में खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें सिरमौर एक प्रमुख जिला है।
खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और किसान हितैषी बनाने के लिए किसानों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, किसानों को उनकी फसल का भुगतान बिक्री के 24 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में कर दिया जाएगा।
पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि पांवटा साहिब क्षेत्र विशेषकर दून घाटी में गेहूं और धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है। यहां के किसान मुख्य रूप से इन फसलों पर निर्भर हैं और सरकार की यह पहल उनके लिए आर्थिक मजबूती का काम करेगी।
खाद्य आपूर्ति निगम और कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) द्वारा खरीद व्यवस्था को सुचारु और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गेहूं की तुलाई, गुणवत्ता जांच, भंडारण और भुगतान प्रणाली की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर