जल निगम की पाइप चोरी के दो आराेपित गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक भी बरामद

मीरजापुर, 03 अगस्त (हि.स.)।विंध्याचल पुलिस ने शनिवार को गैपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत जल निगम विजयपुर पम्प से पाइप चोरी के दाे आराेपिताें को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार बोरी कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि विंध्याचल पुलिस ने गैपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मलंगशाह बाबा तिराहे के पास से मोटरसाइकिल सवार दो चोर संजय कुमार पुत्र मंगला प्रसाद निवासी नटकी तारापुर भारतगंज थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व घनश्याम पुत्र उमाशंकर पासी निवासी हरिपुर विजयपुर को शनिवार को गिरफ्तार किया। मौके से दो चोरी की मोटरसाइकिल तथा दोनों मोटरसाइकिलों पर चार प्लास्टिक की बोरियों में बांधकर लदा हुआ चोरी की कास्ट आयरन पाइप का टुकड़ा बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा।

प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल चन्द्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार किया। विजयपुर पहाड़ी पर स्थित पानी की टंकी के पास से पाइप को टुकड़े-टुकड़े कर चोरी किए। इसे बेचने के लिए ले जाते वक्त पकड़े गए। मौके से बरामद दोनों मोटरसाइकिलें भी चोरी की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर