दातुन तोड़ रहे बुजुर्ग पर दो भालुओं ने किया जानलेवा हमला

धमतरी, 1 अक्टूबर (हि.स.)।धमतरी जिला अंतर्गत नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत ठेनही में घर के पीछे दातुन तोड़ रहे एक बुजुर्ग पर दो भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया है। घटना में बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वन विभाग नगरी से मिली जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर को शाम ग्राम पंचायत ठेनही के आश्रित ग्राम आमदी निवासी बुजुर्ग केसनाथ 72 वर्ष अपने घर के पीछे दातुन तोड़ रहा था, तभी जंगल की ओर से दो भालू वहां पहुंच गया। केसनाथ कुछ समझ पाता, इससे पहले दोनों भालुओं ने उन पर जानलेवा हमला किया, तो बुजुर्ग चिल्लाने लगा। कोई आ पाता, तब तक भालुओं ने उनके पैर, सिर व सीने में हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आवाज सुनने के बाद स्वजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और भालुओं को भगाया। उन्हें गंभीर हालत में स्वजनों ने उपचार के लिए नगरी अस्पताल लाया गया है, जहां बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की खबर पाकर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे और उनसे मिलकर सेहत की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर