हड़ताल की घोषणा के बाद गुपचुप तरीके से आलू तस्करी की कोशिश, दो हिरासत में
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
आसनसोल, 01 दिसंबर (हि.स.)। आलू की कीमतों पर नियंत्रण के लिए बाहरी राज्यों में आलू के निर्यात पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। इसके बाद आलू व्यवसायियों ने मंगलवार को हड़ताल करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद छिपकर आलू तस्करी करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। रविवार सुबह पुलिस ने बर्दवान जिला अंतर्गत बाराबनी के पास बंगाल-झारखंड सीमा पर आलू से लदे एक ट्रक पकड़ा जिसमें से आलू की कुल 500 बोरियां बरामद की गई हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, मिली सूचना के आधार पर बंगाल-झारखंड सीमा पर पुलिस निगरानी के दौरान आलू से लदे एक ट्रक को रोककर तालशी की जिसके दौरान 500 बोरा आलू जब्त किया गया। पुलिस ने आलू तस्करी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पता चला कि आलू चोरी-छिपे बिहार निर्यात किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाराबनी और झारखंड के नाला सीमा पर स्थित गौरांडी पुल के रास्ते आलू की तस्करी की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही बाराबनी थाने की पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि हुगली के पांडुआ से 500 बोरी आलू बिहार ले जाया जा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा